दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 3 महिला जजों समेत 9 नामों की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) के जजों के रूप में पदोन्नति के लिए कई नामाें की सिफारिश की है.

सुप्रीम
सुप्रीम

By

Published : Aug 18, 2021, 9:08 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमणा की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) के शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए नौ नामों की सिफारिश की है, जिनमें 3 महिला न्यायाधीश शामिल हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी.

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन के 12 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाने से उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कम होकर 25 हो जाएगी जबकि सीजेआई समेत न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है. 19 मार्च 2019 में तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई की सेवानिवृत्ति के बाद शीर्ष न्यायालय में कोई नियुक्ति नहीं हुई.

न्यायमूर्ति नागरत्ना, न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी और न्यायाधीश हिमा कोहली

सूत्रों ने बताया कि पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने तीन महिला न्यायाधीशों के नाम भेजे हैं जिसमें कर्नाटक उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना (Justice B V Nagarathna) शामिल हैं जो पहली महिला सीजेआई बन सकती हैं. पांच सदस्यीय कॉलेजियम का न्यायमूर्ति यू यू ललित, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव भी हिस्सा हैं.

न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका,सी टी रवि कुमार, और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश

इन घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि न्यायमूर्ति नागरत्ना के अलावा दो अन्य महिला न्यायाधीश के नाम भी भेजे गए हैं. इनमें तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश हिमा कोहली (Justice Hima Kohli) और गुजरात उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी (Justice Bela Trivedi) शामिल हैं.

ऐसा बताया जा रहा है कि कॉलेजियम ने बार से सीधी नियुक्ति के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी एस नरसिम्हा (former Additional Solicitor General P S Narasimha) को भी चयनित किया है.

न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ

सूत्रों के अनुसार अन्य नामों में न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका (कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश-Justice Abhay Shreeniwas Oka), न्यायमूर्ति विक्रम नाथ (गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश-Justice Vikram Nath), न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी (सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश- (Justice Jitendra Kumar Maheshwari), न्यायमूर्ति सी टी रवि कुमार (केरल उच्च न्यायालय- Justice C T Ravi Kumar), न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश (Justice M M Sundresh) (केरल उच्च न्यायालय) के नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट मांगेगा विशेष अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधाओं की जानकारी

अगर इन सिफारिशों को मंजूर कर लिया जाता है तो इससे शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 33 हो जाएगी. बुधवार को एक और पद रिक्त हो जाएगा जब न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा सेवानिवृत्त (Justice Navin Sinha retirement) होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 18, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details