मोतिहारी: बिहार में बारिश के चलते सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. इन सबके बीच सोशल मीडिया में फेमस होने की चाह में युवाओं और किशोरों को किसी बात का होश नहीं. किशोर नदियों के किनारे यूट्यूब के लिए बढ़िया रील्स बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से सामने आया है.
पढ़ें- Reel बनाने का जानलेवा शौक: बिहार के खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान
रील्स बनाने के चक्कर में तीन किशोरों की मौत: पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रील्स बनाने के चक्कर में तीन किशोरों की मौत हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी कि टिकुलिया गांव में बूढ़ी गंडक नदी में तीन किशोर रील्स बनाने पहुंचे थे, लेकिन बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है.
"रील्स बनाने के चक्कर में तीन नाबालिग लड़कों की मौत हो गई है. तीनों की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई है."-पुलिस अधिकारी
बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत: ऐसे में यूट्यूब के लिए रील्स बनाने के चक्कर में तीनों नाबालिग लड़कों ने अपनी जान गंवा दी. मृतकों की पहचना मंजीत कुमार (14 वर्षीय), प्रिस कुमार (14 वर्षीय) और पीयूष कुमार (15 वर्षीय) के रूप में हुई है. तीनों दोस्त बूढ़ी गंडक नदी के किनारे रील्स बना रहे थे. इसी दौरान ऊंचे स्थान पर तीनों पहुंच गए.