दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी विश्वनाथ धाम में पकड़े गए 3 संदिग्ध, खुफिया विभाग कर रहा पूछताछ - काशी विश्वनाथ धाम में पकड़े गए 3 संदिग्ध

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में रविवार को 3 संदिग्ध पकड़े (three suspects caught from kashi vishwanath dham) गए है. CRPF के जवानों ने गेट नंबर 4 से तीनों संदिग्ध युवकों को पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 8:20 AM IST

वाराणसीःश्रीकाशी विश्वनाथ धाम में रविवार को 3 संदिग्ध पकड़े गए है. परिसर में मौजूद CRPF के जवानों ने शक के आधार पर गेट नंबर 4 से तीनों संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. फिलहाल खुफिया विभाग इनसे पूछताछ कर रही है.

तीनों युवक झारखंड के गिरीडीह के रहने वाले हैं. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर चार से रविवार की शाम आरती के समय तीन संदिग्ध परिसर में घुस गए. इसमें दो युवक दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं. आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी में कर रहे सीआरपीएफ के दरोगा ने तीनों को पूर्वी द्वार से पकड़ा. पुलिस के मुताबिक तीनों के कब्जे से किसी तरह का कोई प्रतिबंधित सामान या अन्य कुछ ऐसी वस्तु नहीं मिली. चौक थाने में तीनों से आईबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ की.

शाम के समय गेट नंबर चार से दर्शनार्थी प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान झारखंड के गिरीडीह निवासी तीनों युवक भी गेट नंबर चार से प्रवेश कर पूर्वी द्वार की तरफ बढ़ गए. सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के एक दरोगा को तीनों युवकों पर शंका हुई तो रोक लिया. तीनों एक ही गांव के रहने वाले तीनों से नाम पता पूछा तो दो युवकों ने अपने को दूसरे समुदाय का बताया. तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोस्त के संग दर्शन को चले आए.

गैर समुदाय के दो युवकों के प्रवेश पर सुरक्षा तंत्रों में हलचल मच गई और तीनों को गेट नंबर चार के पास ही बिठा लिया गया. तीनों युवकों को चौक पुलिस ने हिरासत (three suspects caught from kashi vishwanath dham) में ले लिया. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने कहा कि तीनों से पूछताछ की गई, इनके पास से कोई आपत्तिजनक चीज़ बरामद नहीं हुई. आईबी ने भी पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें- कानपुर में दुकानदार की हत्या, लाश को डीप फ्रीजर में छिपाया

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details