झज्जर: हरियाणा के बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. तीनों ने ठंड से बचने के लिए कमरे की सभी खिड़कियां बंद कर रखी थी और अंदर लकड़ियां जलाकर आराम कर रहे थे. सुबह के समय जब तीनों कमरे से बाहर नहीं आए तो ठेकेदार ने आकर देखा कि वह दम तोड़ चुके हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. (3 people died due to suffocation in Bahadurgarh)
बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मुनेश, कल्लू और सैफिजुल मेहेना के रूप में हुई है. मुनेश और कल्लू उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मुंडाखेरा गांव के रहने वाले थे तो वहीं सैफिजुल मेहेना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का रहने वाला था. ये सभी बहादुरगढ़ की एचएसआईआईडीसी सेक्टर-16 स्थित योकोहामा टायर फैक्ट्री में काम करते थे और कसार गांव में किराए में कमरा रह रहे थे. इसी कमरे में शाम के समय काम खत्म करने के बाद तीनों आराम कर रहे थे. कमरे में ही ठंड से बचने के लिए लकड़ियां जलाई गई थी. सुबह तीनों के शव कमरे से बरामद हुए हैं. (3 people died in Bahadurgarh )