तेनकासी (तमिलनाडु) :तमिलनाडु के तेनकासी जिले के इलात्तूर से एक मकान के घर से सेप्टिक टैंक के अंदर से मानव कंकाल बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. घटना के मुताबिक इलात्तूर में श्री नारायणन के घर में 4 जून को मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसी दौरान उनके घर के सेप्टिक टैंक से कंकाल मिला. इसको लेकर इत्तूर पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ने यह भी पता किया कि क्या कोई व्यक्ति इत्तूर इलाके से लंबे समय से लापता है. तभी पता चला कि इलाके से मधु उर्फ मदसामी छात्रा लापता है. इसके बाद पुलिस ने बरामद कंकाल और लापता मधु के रिश्तेदारों के डीएनए का मिलान किया.
इसी क्रम में पुलिस ने मधु के घर के आसपास के लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि जिस दिन से छात्रा मधु लापता हुई है उसी दिन से इलाके के 3 लोग अपने परिवार के साथ कोयंबटूर काम चले. इससे इन लोगों के इस घटना में शामिल होने की आशंका बढ़ गई. इसी सूचना के बाद इलत्तूर पुलिस कोयंबटूर पहुंची और वहां से पचियाम्मल, इश्कियाम्मल और उनके भाई थंगापंडी सहित तीनों को वापस लाकर पूछताछ शुरू की.
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कॉलेज की छात्रा मधु का पचियाम्मल (24) के साथ अवैध संबंध था, जिसकी शादी उसके घर के सामने हुई थी. इस वजह से दोनों समय-समय पर अकेले में मिलते रहे. इसी बीच मधु ने दोनों के अकेलेपन का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और पचियाम्मल को इसको लेकर धमकी भी दी. साथ ही मधु ने पचियाम्मल से कहा कि यदि उसने यह बात अपने पति को बता दी तो उसकी जान चली जाएगी. वहीं घटनाक्रम से परेशान पचियाम्मल ने पूरी बात अपनी मां इश्कियाम्मल को बता दी. इसके बाद दोनों ने मधु को मारने का फैसला किया.
इसके बाद, इश्कियाम्मल ने मधु को अकेले में मिलने के लिए बुलाया. उस समय पचियाम्मल ने मधु को एक अश्लील वीडियो दिखाया और पूछा कि क्या वह उसके साथ सेक्स करेगी. वहीं पचियाम्मल ने मधु को इस बात के लिए राजी करने के लिए मधु के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद उसने मधु का गला घोंट दिया और तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी. मधु को मारने के बाद उसके शव को लक्ष्मणन के घर के सेप्टिक टैंक में पचियाम्मल और उसकी मां इश्कियाम्मल ने अपने भाई थंगापंडी की मदद से डाल दिया और उसे ढक दिया. मामले में पुलिस ने पचियाम्मल, इश्कियाम्मल और उनके भाई थंगापंडी को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें सेनगोट्टई अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें - लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद शव के किए टुकड़े-टुकड़े, कुकर में पकाया, मिक्सर में पीसा