हनुमानगढ़ .हनुमानगढ़ के नोरंगदेसर गांव के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों एक ही परिवार के थे.
रविवार शाम को नोरंगदेसर गांव के पास टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवारों तीनों लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान इश्मा बीबी उसका बेटा बिलालदीन और पोता हसनैन के रूप में हुई. सभी नवां गांव के रहने वाले थे.