जबलपुर।ये कहना गलत नहीं होगा कि जब किसी का आंतक हद से ज्यादा बढ़ जाए तो फिर इंसानों के मन से उसका खौफ खत्म होने लगता है. एक हद तक वह उस गुंडे या बदमाश का आंतक बर्दाश्त करता है और जब बर्दाश्त की सीमा खत्म हो जाए तो उसे जवाब देने और मरने-मारने को तैयार हो जाता है. ऐसा ही कुछ नजारा एमपी के संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में देखने मिला. जहां एक शख्स गोपाल साहू के आंतक से हर कोई परेशान था. गोपाल साहू से परेशान होकर शहर के ही तीन युवकों ने उसको मौत के घाट उतार दिया.
जबलपुर में कानून व्यवस्था से उठा जनता का विश्वास, भीड़ करने लगी है अब इंसाफ - एमपी न्यूज
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक गुंडे से परेशान होकर तीन युवकों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. जिन युवकों ने इस गुंडे को मारा है, वे खुद उससे परेशान थे.
गुंडे गोपाल को तीन लोगों ने मारा: जिले की खमरिया थाना क्षेत्र में गोपाल साहू का आतंक था. गोपाल साहू इसी इलाके में एसआई मोहल्ले का रहने वाला था. गोपाल साहू की उम्र लगभग 28 से 30 साल थी. इसके ऊपर अपनी उम्र से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. स्थानीय थाने के प्रभारी का कहना है कि गोपाल साहू पर लगभग 40 मुकदमे दर्ज थे. इनमें हत्या, हत्या के प्रयास से लेकर फिरौती, गुंडा वसूली, मारपीट, लूट जैसे कई गंभीर अपराध के आरोप थे. कई बार उसके खिलाफ प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की, लेकिन पुलिस जब भी उसे पकड़ कर जेल भेजती थी तो उसे जमानत मिल जाती थी. जमानत पर छूटने के बाद वह फिर लोगों को परेशान करता था, लेकिन इस बार बर्दाघाट में रहने वाले 3 लोग गोपाल साहू से इतना परेशान हो गए थे कि उन लोगों ने पत्थर पटक-पटक कर गोपाल साहू की हत्या ही कर दी.
गोपाल साहू के आतंक से लोग थे परेशान:गोपाल साहू का शव लावारिस हालत में जबलपुर के कैलाश धाम के पास मिला है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. तीनों ही आरोपी फरार चल रहे हैं. जबलपुर के कई इलाकों में इस तरीके के बदमाशों के आतंक की वजह से लोग परेशान हैं. दरअसल पुलिस इनको पकड़ती है, लेकिन कोर्ट से जब इन्हें जमानत मिल जाती है तो यह दोबारा अपने आतंक का विस्तार करने लगते हैं. गोपाल का मामला भी कुछ इसी तरीके का है.