दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: बडगाम में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, पुलवामा में IED बरामद - जम्मू कश्मीर आतंकवादी एनकाउंटर न्यूज़

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले में एनकाउंटर में लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया. वहीं, पुलवामा में सर्कुलर रोड पर सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में आईईडी बरामद किया गया है.

3 LeT terrorists trapped in J-K's Budgam encounter
जम्मू कश्मीर: बडगाम में एनकाउंटर जारी, फंसे लश्कर के 3 आतंकीEtv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 7:02 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 11:05 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए. तीनों आतंकियों में से एक की पहचान लतीफ राथर के रूप में हुई है. लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में संलिप्त था. इससे पहले पुलिस ने बताया कि इलाके में अब भी मुठभेड़ जारी है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में संलिप्त खूंखार आतंकी लतीफ राथर इस एनकाउंटर में फंसा है. उसके अलावा आतंकी संगठन लश्कर TRF के दो और आतंकवादी भी मौजूद होने का पता चला है.

एडीजीपी विजय कुमार का बयान

वहीं, पुलवामा में सर्कुलर रोड पर सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में आईईडी बरामद किया गया है. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया. पुलवामा पुलिस के विशिष्ट इनपुट से एक बड़ी त्रासदी टल गई है.' पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा आज पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास बरामद किए गए लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन के एक आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है.

बडगाम में एनकाउंटर
बडगाम में लश्कर के 3 आतंकी ढेर

चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट की 12 मई को उनके कार्यालय में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट की 26 मई को बडगाम के चदूरा इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. बडगाम के वाटरहेल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं.

पुलवामा में IED बरामद

ये भी पढ़ें- SIA ने पीडीपी नेता वहीद-उर-रहमान पारा के खिलाफ दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

इससे पहले रविवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी को भारतीय सेना की 34 आरआर यूनिट ने बडगाम इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संगम बडगाम निवासी अर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है. श्रीनगर पुलिस और 2RR की संयुक्त टीम ने लवयपुरा में गिरफ्तारी की. अधिकारियों ने आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की जिसमें 5 पिस्तौल, 5 मैगजीन, 50 राउंड शामिल हैं. आतंकी के पास से दो हथगोले भी बरामद किए गए हैं. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एजेंसी को बताया, 'आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल है.'

Last Updated : Aug 10, 2022, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details