ईरोड:तमिलनाडु के ईरोड में चंद पैसे के खातिर एक महिला ने अपनी बेटी का आठ बार एग डोनेट करवाया. नाबालिग पीड़िता ने किसी तरह अपने रिश्तेदारों को इस घटना के बारे में बताया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. फिर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार आरोपी इंदिरानी (40) पैसे के बदले अपनी बेटी को जबरन एग डोनेशन के लिए निजी प्रजनन अस्पताल ले जाती थी और उसे डोनेशन के लिए मजबूर करती थी. अस्पताल के दौरे के दौरान इंदिरानी अपने प्रेमी सैयद अली और एक अन्य महिला के साथ थीं. कहा जाता है कि अस्पताल की ओर से आरोपी को कुल 25,000 रुपये का भुगतान किया था. अपनी मां की प्रताड़ना को सहन न कर पाने के कारण मई में पीड़िता अपने रिश्तेदार के घर सेलम गई और आपबीती सुनाई थी.