दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: फर्टिलिटी क्लिनिक में एग डोनेट करने के लिए बेटी को मजबूर करने वाली मां गिरफ्तार - ईरोड मां ने बेटी से एग डोनेट करवाया

तमिलनाडु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी से जबरन एग डोनेट करवाया. उसने इस वारदात को अंजाम अपने प्रेमी और एक अन्य महिला के साथ दिया.

3 held for forcing girl to donate ovum to fertility hospital in TN
तमिलनाडु: फर्टिलिटी क्लिनिक में बेटी का एग बेचने वाली मां गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 10:14 AM IST

ईरोड:तमिलनाडु के ईरोड में चंद पैसे के खातिर एक महिला ने अपनी बेटी का आठ बार एग डोनेट करवाया. नाबालिग पीड़िता ने किसी तरह अपने रिश्तेदारों को इस घटना के बारे में बताया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. फिर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार आरोपी इंदिरानी (40) पैसे के बदले अपनी बेटी को जबरन एग डोनेशन के लिए निजी प्रजनन अस्पताल ले जाती थी और उसे डोनेशन के लिए मजबूर करती थी. अस्पताल के दौरे के दौरान इंदिरानी अपने प्रेमी सैयद अली और एक अन्य महिला के साथ थीं. कहा जाता है कि अस्पताल की ओर से आरोपी को कुल 25,000 रुपये का भुगतान किया था. अपनी मां की प्रताड़ना को सहन न कर पाने के कारण मई में पीड़िता अपने रिश्तेदार के घर सेलम गई और आपबीती सुनाई थी.

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़के ने नाना के फोन पर खेला फ्रिफायर गेम, गंवाए 44 लाख रुपये

इस बीच, परिजनों ने ईरोड दक्षिण पुलिस में इंदिरानी और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता को तीनों के चंगुल से छुड़ाकर शहर के सरकारी मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपियों और अस्पताल प्रशासन से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jun 4, 2022, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details