रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के बालंद गांव में खाना खाने के बाद 3 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं, उसके बाद 6 लोगों को पीजीआई और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, 15 अगस्त की शाम को 2 भाइयों के परिवार के 9 सदस्यों ने मिलकर खाना खाया था. वहीं, 16 अगस्त की सुबह परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होनी शुरू हो गई. आनन फानन में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 बच्चों की मौत हो गई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है.
जानकारी के अनुसार, रोहतक जिले के बालंद गांव के राजेश और राकेश दो भाई हैं. दोनों का परिवार एक साथ रहता है. राजेश की चार बेटियां हैं, जबकि राकेश की एक बेटा है. दोनों भाई खेती-बाड़ी का काम करते हैं और कई सालों से इकट्ठे रहते हैं. 15 अगस्त की शाम को परिवार के 9 सदस्यों ने मिलकर एक साथ खाना खाया था. 16 अगस्त की सुबह परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होने लगी. इसके बाद कुछ लोगों को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया. कुछ लोगों को निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया. जहां पर 3 बच्चियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि, फिलहाल 2 की बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान 7 वर्षीय दिव्या, 5 वर्षीय लक्षिता और 1 साल की ख्याति के रूप में हुई है.