किशनगंजःबिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज से सटे नेपाल सीमा में 3 लड़कियों का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. शव की मिलने की जानकारी के बाद घटनास्थलनेपाल के दल्लेगांव (गणेश टोला) में वहां की स्थानीय पुलिस पहुंच गई (3 Girls Body Hanging On tree in nepal near indian border) है. तीनों लड़कियों आपस में सहेलियों थीं, जो नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले के चाय बागान में काम करती थीं. लड़कियों का शव जिस जगह पेड़ पर टंगा हुआ मिला है, वह काफी दुर्गम है. पेड़ के नीचे तालाबनुमा बड़ा जलश्रोत है. मौत के कारणों के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है.
पढ़ें-OMG : 6 सहेलियों ने उठाया खौफनाक कदम, 3 की मौत, गांव में मचा कोहराम
मौत के सच पर सस्पेंस जारीः नेपाल में तीनों सहेलियों की मौत के कारणों के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की बात कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी प्रकार के प्रताड़ना से परेशान होकर तीनों सहेलियों ने एक साथ आत्महत्या का कदम उठाया. वहीं कुछ इसे चाय बगान से भी जोड़कर देख रहे हैं. हत्या है या आत्महत्या इस गुत्थी को सुलझाने में नेपाल पुलिस जुटी हुई है. नेपाल पुलिस मामले में भारतीय पुलिस से भी सहयोग ले रही है.
मौके पर पहुंचे मृत लड़कियों के परिजनःघटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मृत लड़िकों के परिजन पहुंच चुके हैं. लड़कियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने परिजनों के सामने तीनों शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं इस मामले में मृत लड़िकयों के परिजनों से परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. नेपाल पुलिस मामले में चाय बगान से जुड़े लोगों से पूछताछ के लिए तैयारी कर रही है. नेपाल पुलिस मामले में चाय बगान के लोगों से पूछताछ के लिए भारतीय पुलिस की मदद लेगी.
पढ़ें-भारत-नेपाल बॉर्डर पर मिला 2 किलो यूरेनियम, EXPERT से समझिये कितना खतरनाक है यह