दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Must Watch : 3.5 फीट के दूल्हे को मिली 4 फीट की दुल्हन, मंदिर में लिए सात फेरे - Bihar unique Wedding

बिहार के सारण में अनोखी शादी देखने को मिली. साढ़े 3 फीट का दूल्हा को 4 फीट की दुल्हन मिल गई और दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए. हाइट कम होने के कारण युवक की शादी नहीं हो रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 5:03 PM IST

साढ़े 3 फीट के दूल्हे और 4 फीट की दुल्हन ने मंदिर में लिए फेरे

सारण: लोग अक्सर कहते हैं कि जोड़ियां भगवान बनाते हैं. इसपर एक फिल्म भी आई थी 'रब ने बना दी जोड़ी', जिसमें शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा का बेहतरीन अभिनय रहता है. ऐसा ही एक मामला बिहार में सामने आया है. बिहार के छपरा में अनोखी शादी देखने को मिली. आखिर में 3.5 फीट के दूल्हे के लिए दुल्हन मिल ही गई.

यह भी पढ़ेंःChapra News: बड़ी बहन के लिए आई थी बारात, लेकिन छोटी बहन से दूल्हे ने रचा ली शादी.. जानें क्या है माजरा

नेहा के साथ रोहित ने सात फेरे लिएः शारीरिक बनावट के कारण लेरुआ निवासी सतेंद्र सिंह के बेटे रोहित की लंबाई मात्र साढ़े तीन फीट यानी 42 इंच है. लंबाई कम होने कारण शादी नहीं हो रही थी, लेकिन देर-दुरुस्त ही सही रोहित की शादी हो गई. साढ़े तीन फीट के रोहित ने बनियापुर के लिए 4 फीट की दुल्हन मिल गई. खबसी निवासी 4 फीट की दुल्हन नेहा के साथ रोहित ने सात फेरे लिए.

कंपाउंडरी करता है रोहितः इस शादी से दोनों पक्ष के लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. दूल्हे के बड़े भाई अमर कुमार ने बताया कि रोहित की ऊंचाई काफी कम होने के कारण उन्हें कई तरह के उपहास और प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता था. उन्होंने बताया कि रोहित मढौरा के जवाहरलाल नेहरू कालेज से इंटर की पढ़ाई की है और कंपाउंडरी काम में निपुण भी हैं.

"मेरे भाई की हाइट कम होने के कारण शाही नहीं हो रही थी. अब भाई के लायक लड़की मिल गई है तो दोनों की शादी कराई गई है. हमलोग काफी खुश हैं कि मेरे भाई की भी शादी हो गई."-अमन कमार, दूल्हा का भाई

दोनों के रिश्तेदार काफी खुशः इधर, दुल्हन नेहा के भाई शैलेश ने बताया कि उन्हें राहुल के बारे में जानकारी मिली थी. तब दोनों ही पक्ष के लोगों ने शादी की तिथि तय की गई और जिले के गढदेवी मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. नेहा पांचवी तक पढ़ी हैं, लेकिन काफी तेज तर्रार और होशियार हैं. मौके पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष से दर्जनों रिश्तेदार परिजन मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details