विजयनगर :कर्नाटक के विजयनगर जिले में दूषित पानी पीने के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. जबकि दो सौ लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. मकराब्बी गांव के 50 से अधिक लोग दूषित पानी पीने के बाद 23 सितंबर को बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह पानी पीने से 60 वर्षीय नीलप्पा की 28 सितंबर को मौत हो गई थी. जबकि अब लक्कम्मा और बसम्मा दो और महिलाओं की मृत्यु हो गई है, जिनका इलाज निम्स, बेल्लारी में चल रहा था. उन्हें कुछ दिन पहले दूषित पानी पीने के बाद दस्त और उल्टी के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.