दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : शिवमोगा ब्लास्ट में मारे गए पांच लोगों की हुई पहचान - पांच लोगों की हुई पहचान

कर्नाटक के शिवमोगा में जिलेटिन के कारण पत्थर खदान में हुए विस्फोट में मारे गए छह में से पांच लोगों की पहचान कर ली गई है.

पुलिस अधीक्षक केएम शांताराजू
पुलिस अधीक्षक केएम शांताराजू

By

Published : Jan 24, 2021, 9:28 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिवमोगा में जिलेटिन के कारण पत्थर खदान में हुए विस्फोट में मारे गए 6 लोगों में से 3 लोग आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक केएम शांताराजू ने दी.

उन्होंने कहा कि छह मृतकों में से पांच लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से तीन आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान उनके रिश्तेदारों ने की है. पवन कुमार, जावेद, चेलिमनु राजू आंध्र प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें-कर्नाटक : विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, पांच की मौत, पीएम ने जताया दुख

बता दें कि शिवमोगा के बाहरी इलाके हुनासोडी में बृहस्पतिवार रात को जिलेटिन भरे एक ट्रक में पत्थर खदान में विस्फोट हो गया था. मुख्यमंत्री ने विस्फोट में मारे गए छह लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details