गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अधिक मामले वाले 10 राज्यों को अलर्ट पर रखा है. इन 10 राज्यों में गुजरात भी शामिल है, वहीं राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने गुजरात की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि H3N2 के तीन मामले आए हैं वही गुजरात के सभी जिलों और तालुकों में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गुजरात में वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इस वायरस के कुल तीन तरह के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले प्रकार वायरस में सर्दी और खांसी होती है. जो सात दिनों तक रहता है और आराम करने से ठीक हो जाता है. दुसरे प्रकार में गले में पेन होता है, तो जरूरत पड़ने पर ही दवा की जरूरत होती है. वही तीसरे प्रकार का वायरस फेफड़ों में पहुंचता है. जिसमें उपचार की आवश्यकता है, गुजरात राज्य के सभी तालुकों और जिलों के अस्पतालों में आवश्यक सुविधाएं भी बनाई गई हैं. गुजरात में आज तक करीब 80 मामले ही सामने आए हैं. नए वायरस के तीन मामले सामने आए हैं. जबकि नए वैरिएंट से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.