देहरादून (उत्तराखंड): टिहरी के नरेंद्रनगर चल रही इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के दूसरे दिन, तीन सत्र आयोजित किए गए. बैठक में प्रतिनिधियों ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा निवेश संकेतक लागू करने के तरीकों पर चर्चा की. बैठक के दौरान समावेशी शहरों के समर्थकों पर चर्चा के साथ ही जी-20 देशों में बुनियादी ढांचे के बजट आवंटन का भी विश्लेषण किया गया. जी-20 की तीसरी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 26 जून को ऋषिकेश में शुरू हुई है.
तीन दिवसीय इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में G20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के करीब 63 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. बैठक में शामिल हुए प्रतिनिधियों ने बेहतर स्वागत के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही कार्य क्षेत्रों में बेहतर प्रगति हासिल करने के लिए प्रेसीडेंसी के प्रयासों को भी प्रतिनिधियों ने स्वीकार किया. भारत को एमआरओ हब बनाने पर 'गोलमेज सम्मेलन' के माध्यम से भी सहायक बनाया गया. इसके तहत रखरखाव, मरम्मत और संचालन क्षेत्र में भारत ने बेहतर काम किया है.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand G20 Meeting: नरेंद्र नगर में तीन दिवसीय इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक, ऐसा रहा पहला दिन