नई दिल्ली:सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद के लिए पीएम केयर्स के तहत बने पोर्टल पर 292 बच्चों का अब तक पंजीकरण हुआ है.
आपको बता दें कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. महिला बाल विकास मंत्री ने बताया कि गत 22 जुलाई को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देशित किया गया था कि वे पीएम केयर्स के तहत सहयोग के लिए पात्र बच्चों की पहचान करें और पोर्टल पर उनका पंजीकरण करें.
29 जुलाई तक 292 बच्चों का पंजीकरण