दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM केयर्स से मदद के लिए 292 बच्चों का पंजीकरण : मंत्री - 292 बच्चों का पंजीकरण

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता देने लिए केंद्र सरकार ने संचित निधि की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को उनकी शिक्षा और स्वास्थ के लिए सरकार की ओर से ₹10-10 लाख मदद दी जाएगी.

बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी
बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी

By

Published : Jul 30, 2021, 10:15 PM IST

नई दिल्ली:सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद के लिए पीएम केयर्स के तहत बने पोर्टल पर 292 बच्चों का अब तक पंजीकरण हुआ है.

आपको बता दें कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. महिला बाल विकास मंत्री ने बताया कि गत 22 जुलाई को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देशित किया गया था कि वे पीएम केयर्स के तहत सहयोग के लिए पात्र बच्चों की पहचान करें और पोर्टल पर उनका पंजीकरण करें.

29 जुलाई तक 292 बच्चों का पंजीकरण

ईरानी ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, इस साल अप्रैल महीने से 28 मई के बीच 645 बच्चों ने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया.

पीएम केयर्स के तहत शुरू की गई योजना में इसका प्रावधान किया गया है कि ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र होने पर संचित निधि के रूप में ₹10-10 लाख की मदद मिलेगी. यह राशि उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च होगी.

इसे भी पढ़े-प्रधानमंत्री ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details