दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

29 October 2023 Weekly Rashifal : इस वीक इन राशियों के नौकरी-बिजनेस में आएगी जबरदस्त तेजी, ट्रैवलिंग के लिए भी सप्ताह रहेगा अच्छा - weekly rashifal

29 October 2023 Weekly Rashifal : मेष राशि- नौकरी पेशा लोगों के लिए ये समय अपने आपको सिद्ध करने का है. आप अच्छे काम से अपनी जगह बनाएंगे. वृषभ राशि- आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है,आने वाला समय ठीक होगा. Weekly Rashifal . Lunar eclipse horoscope , Chandra grahan , 29 October ka Rashifal , Lunar eclipse horoscope , Chandra grahan , moon eclipse , eclipse , Rashifal 29 October

29 October 2023 Weekly Rashifal . Lunar eclipse horoscope , Chandra grahan , Lunar eclipse horoscope , Chandra grahan , moon eclipse , eclipse , Rashifal 29 October
साप्ताहिक राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 12:32 AM IST

हैदराबाद : मेष Aries सप्ताह की शुरुआत कुछ नई उम्मीद लेकर होगी. आप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी व्याकुल होंगे. दांपत्य जीवन में चल रहा तनाव आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. आपको अपनी संतान से तो सुख मिलेगा, लेकिन जीवन साथी से रिश्तो में गड़बड़ हो सकती है. कोशिश करें कि इस रिश्ते को बेहतर बनाया जा सके. प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते की खूबसूरती का आनंद लेंगे. आप के बीच की दूरी कम होगी और एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.

नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय अपने आप को सिद्ध करने का है. अच्छे काम से आप अपने अच्छी जगह बनाएंगे. आपको अपने सीनियर्स का सपोर्ट भी मिलेगा. बिजनेस करने वाले लोगों को काफी तनाव के बीच काम करना पड़ेगा. कुछ बेहतर कर पाने का मौका मिलेगा. स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे और उनकी एकाग्रता भी बढ़ेगी. यदि कोई ट्रैवलिंग करनी हो, तो सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें.

वृषभ :Taurus यह सप्ताह मानसिक तनाव को बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. शुरुआत में आप काफी तनावग्रस्त होंगे. यहां से बाहर निकलने में आपको सप्ताह के मध्य तक का समय लग जाएगा. अपने एक्सपेंडिचर पर ध्यान देंगे, तो सब ठीक होगा. नहीं तो दिक्कते बढ़ेगी क्योंकि इनकम सामान्य होगी. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और जीवन साथी से सही नहीं जमेगी, जिससे दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन धैर्य रखें. आने वाला समय ठीक होगा.

लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. आपको अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए थोड़ी हिम्मत दिखानी होगी और अपने प्रिय से अपने प्यार का इजहार करना होगा, चाहे तो किसी दोस्त की मदद सकते हैं. आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए खान-पान का ध्यान रखें, नहीं तो हॉस्पिटल जाने की नौबत भी आ सकती है. बेवजह किसी को अपना पैसा ना दे वरना उसके लौटने की उम्मीद कम ही समझें. नौकरी पेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी, जबकि बिजनेस में यह समय जबरदस्त तेजी लेकर आएगा. ट्रैवलिंग के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. कंपटीशन में सफलता मिलने के योग बनेंगे.

मिथुन: Gemini यह सप्ताह आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा, लेकिन बहुत सारी चुनौतियां आपके रास्ते में आ रही है, जो आप का रास्ता रोकेगी, लेकिन धैर्य रखें और धीरे-धीरे करके उससे बाहर निकलने की कोशिश करें. इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जो आपके कॉन्फिडेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाएगी, लेकिन सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा. नौकरी में स्थितियां अनुकूल रहेगी. केवल अपने सीनियर से गलत बात करने से बचें.

बिजनेस के लिए समय अच्छा रहेगा. इन्वेस्टमेंट से लाभ होगा. पूर्व में किए गए निवेश से भी बेनिफिट मिलेगा. गवर्नमेंट सेक्टर से आप किसी योजना का लाभ उठाने में सफल हो सकते हैं. घर का माहौल सुखद रहेगा. दोस्तों से अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. लव लाइफ के लिए समय कमजोर है. आपके लवर की सेहत भी बिगड़ सकती है. दांपत्य जीवन बिता रहे लोग खुश नजर आएंगे और गृहस्थ जीवन में खुशियां आएंगी. ट्रेवलिंग करने के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे. पढ़ाई में बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी.

कर्क :Cancer यह सप्ताह आपके लिए कुछ नई खुशखबरी लेकर आएगा. आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव होने की स्थिति बनेगी या तो आप नौकरी बदलने की सोचेंगे या फिर आपका तबादला हो सकता है, इसलिए लिए तैयार हो जाएं. काम के सिलसिले में भागदौड़ बढ़ेगी. परिवारिक जीवन को समय कम दे पाएंगे. परिवार में तनाव बढ़ सकता है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगने की स्थिति आ सकती है, इसलिए सावधान रहें.

बिजनेस के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. आपकी बहुत सारी योजनाएं, जो अधर में लटकी पड़ी थी, अब पूरी हो जाएंगी. जिनसे आपको बेनिफिट मिलेगा. नौकरीपेशा लोग अपनी मेहनत के दम पर अच्छा परफॉर्म करेंगे, लेकिन कुछ समस्या, उन्हें परेशान कर सकती हैं. शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे और जीवन साथी से तालमेल सुधरेगा. लव लाइफ के लिए समय मध्यम रहेगा. आपको अपने परिवार वालों से रजामंदी लेकर अपने रिश्ते में आगे बढ़ना चाहिए. ट्रैवलिंग के लिए समय अनुकूल रहेगा, लेकिन यदि आप कोई स्टूडेंट है, तो यह समझ कर चलें कि बिना मेहनत के काम बनने वाला नहीं है.

सिंह :Leo यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. सप्ताह की शुरुआत में आप किसी लंबी यात्रा पर हो सकते हैं, जो आपका काफी खर्चा भी कयाएगी लेकिन फिर भी आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिल ही जाएगा, जो भविष्य में आपके बड़े काम आने वाले हैं. नौकरी में स्थिति अच्छी रहेंगी. आपकी मेहनत सफल रहेगी, जिसके बलबूते नौकरी चलती रहेगी. लव लाइफ के लिए यह सप्ताह अच्छा है. आप अपने रिश्ते में मजबूत नजर आएंगे. ट्रेवलिंग करने के लिए वीक की बिगिनिंग अच्छी रहेगी. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में फोकस करने में थोड़ी समस्या होगी. इसके लिए आपको किसी मेंटर की जरूरत पड़ेगी.

बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ नया और अलग हटके सोचना होगा, तभी आप अपने बिजनेस को लीक से अलग हटकर और कुछ नया करके ही आगे बढ़ा पाएंगे. इसी पर आपका बेनिफिट टिका रहेगा. इस सप्ताह आपकी इनकम सामान्य रहेंगी सेहत भी ठीक-ठाक रहेगी. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को और बैटर बनाना चाहें तो उसके लिए आपको अपनी कुछ गलतियां भी स्वीकार करनी होंगी और आगे बढ़कर अपने जीवनसाथी से बात करनी होगी.

कन्या :Virgo सप्ताह के शुरुआत कुछ कमजोर नहीं की और आप किसी बात को लेकर काफी टेंशन में हो सकते हैं, जिससे आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. आप को इस सब से बाहर निकलने का मौका और कॉन्फिडेंस दोनों प्राप्त होंगे. ट्रैवलिंग के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. कंपटीशन में सक्सेस मिलने की प्रबल संभावना चल रही है, इसलिए समय का पूरा फायदा लें और खूब मेहनत करें. लव लाइफ ठीक-ठाक रहेगी. आप अपने लवर के लिए कुछ बड़ा करने का प्लान कर सकते हैं.

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सब तो थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. आपको कुछ नए कामों में भी ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. आपके प्रयास और आपकी काम करने की गति दोनों बंद होने के कारण नौकरी में अच्छी स्थिति में आप खुद को देख पाएंगे. शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन के तनाव से काफी हद तक बाहर नजर आएंगे और जीवन साथी के साथ अपने और अपने जीवन साथी के परिवारों दोनों ही परिवारों के बीच सामंजस्य को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत नजर आएंगे.

तुला :Libra यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. आपको अपनी और अपने जीवन साथी की सेहत का ध्यान रखना होगा, नहीं तो किसी एक की भी सेहत चिंता का कारण बन सकती है और आपके खर्चों को भी बढ़ाने वाली होगी, वैसे आपकी इनकम अच्छी रहेगी. आपकी योजनाएं सफलता की सीढ़ियां चढेगी. शादीशुदा लोग जीवन में परेशानियां महसूस करेंगे. समय अनुकूल रहेगा, लेकिन आगे से इसके लिए समय बढ़िया रहने वाला है. सेहत का ध्यान रखें.

बिजनेस में सफलता मिलेगी. अपने पार्टनर से कोई झगड़ा होने की स्थिति बन सकती है. उसका ध्यान रखें. हम से अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करें. नौकरी के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. काम में कुछ परेशानी आ सकती हैं. पारिवारिक सदस्यों का सपोर्ट मिलेगा. इसके लिए समय अच्छा है. अपने आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे और शादी की तैयारियां शुरू कर सकते हैं.

वृश्चिक :Scorpio यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. खर्चे इतने बढ़ जाएंगे कि आप को ध्यान देना ही पड़ेगा, नहीं तो आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. आपकी कुछ सेविंग भी खर्च होगी, लेकिन हिम्मत ना हारे. आने वाले समय में लाभ होगा, फिर नौकरी करने वाले लोगों की भागदौड़ बनी रहेगी. आपको ट्रैवलिंग भी करनी पड़ेगी, जो आपको थका सकती है या बीमार बना सकती है, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें. संक्रामक रोगों के प्रति और तेज बुखार आदि के प्रति सावधानी रखना बहुत जरूरी होगा. पेट से जुड़ी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं. साफ पानी और अच्छा भोजन करना जरूरी होगा. घर का खाना खाए.

बिजनेस करने वालों के लिए समय सामान्य है. मेहनत करें और आगे बढ़े. शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में तनाव महसूस करेंगे और बेवजह की चिंताएं आपके रिश्ते को कमजोर कर सकती हैं. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह मध्यम रहेगा. आप अपने लवर की किसी इच्छा पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं. ट्रैवलिंग करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहेगी. स्टूडेंट्स पढ़ाई पर थोड़ा ध्यान देंगे.

धनु :Sagittarius यह सप्ताह आपको आपके विरोधियों से आगे रखेगा. बिजनेस में स्थितियां बहुत तेजी से आगे निकलेंगी. आपके द्वारा अपनाई गई रणनीति आपको बिजनेस में आगे ले जाएंगी और आपको जबरदस्त बेनिफिट मिलेगा. बिजनेस कर रहे लोग बिजनेस पार्टनर की वजह से काफी प्रॉफिट प्राप्त कर पाएंगे. ट्रेवलिंग करने के लिए सप्ताह का पहला दिन अच्छा रहेगा. गवर्नमेंट सेक्टर से भी कोई बड़ा बेनिफिट मिलने की संभावना बन सकती है. नौकरी पेशा लोग सरकारी योजना का लाभ उठाएंगे.

आप अपने काम में काफी माहिर बनेंगे और आपका काम आपके लिए अच्छे नतीजे लेकर आएगा. सेहत में गिरावट आपको परेशान कर सकती है. परिवार के लोगों का दायित्व निभाएंगे और उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. आपको अपने जीवन साथी की वजह से कोई बड़ा फायदा मिल सकता है. लव लाइफ के लिए समय थोड़ी कमजोर रहेगा. स्टूडेंट्स को अपने दोस्तों का साथ मिलेगा और मिलकर पढ़ाई करने से और अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.

मकर :Capricorn यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. संतान की ओर से कोई सुखद समाचार सप्ताह की शुरुआत में मिल सकता है. शादीशुदा जीवन के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. जीवन साथी आपसे प्यार भरी बातें करेगा. रिश्ते में रोमांस भी रहेगा. ससुराल से संबंध मजबूत रहेंगे. लव लाइफ के लिए भी सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी है. आपका लवर अपने दिल की कोई बात आपके सामने खोल कर रख देगा, जो आपको काफी पसंद आएगी और आपका भरोसा बढ़ेगा.

नौकरी पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह किसी खास बात की ओर इशारा करता है. यदि आपके प्रमोशन की बातें चल रही थी, तो यह समय है कि जब आपको प्रमोशन मिल सकता है. सैलरी में इंक्रीमेंट के भी योग बनेंगे. बस ओवरकॉन्फिडेंट होकर कुछ गलत काम ना करें, लेकिन उसके लिए यह सप्ताह सामान्य है. पिताजी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, उनका ध्यान रखें. आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ट्रेवलिंग करने के लिए सप्ताह का मध्य अनुकूल रहेगा. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सकारात्मक नतीजे मिलेंगे.

कुंभ :Aquarius यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में घर में कुछ गेस्ट आ सकते हैं, जिनसे मिलकर आपको भी अच्छा लगेगा. भाग्य की प्रबलता के चलते बिजनेस में अच्छी सफलता मिल सकती है और आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. समाज में मान सम्मान मिलेगा. नौकरी में स्थितियां धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगेंगी और आप भी अपने काम पर अच्छा ध्यान दे पाएंगे. स्टूडेंट्स के लिए समय भी अनुकूल है. आपकी मेहनत अब आपको रिजल्ट देगी.

शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे और जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है. लव लाइफ के लिए समय फेवरेबल है. आप अपने दिल में कोई भी बात ना रखें और सारी बातें अपने लवर से कह दे, इससे एक दूसरे पर विश्वास और भी ज्यादा बढ़ेगा. दोस्तों का सपोर्ट रहेगा, जिससे कामों में सफलता मिलेगी. ट्रेवलिंग करने के लिए सप्ताह की शुरुआत से मध्य तक का समय अच्छा है.

ये भी पढ़ें-

Surya Grahan :शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी


मीन :Pisces यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको थोड़ा खींचकर पैसे का निवेश करना चाहिए क्योंकि इस समय में आर्थिक स्थिति थोड़ी सी कमजोर हो सकती है. सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा. खर्चों में कमी आएगी और इन्कम मजबूत होगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में बैंक बैलेंस बढ़ा पाएंगे. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और गृहस्थ जीवन बिता रहे लोगों को हल्की फुल्की झड़प का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसके बावजूद आपका रिलेशन अच्छा बना रहेगा.

यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो अपने रिश्ते में मजबूती से डटे रहें और अपने प्रिय का दिल जीतने की कोशिश करें. उसके लिए ईमानदारी से प्रयास करें. आपको सफलता मिलेगी. पढ़ाई करते हैं तो आपको पढ़ाई में आप की मेहनत का पूरा फल मिलेगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे. Weekly Rashifal . Rashifal 29 October . Lunar eclipse horoscope , Chandra grahan , 29 October ka Rashifal , Lunar eclipse horoscope , Chandra grahan , moon eclipse , eclipse .

ABOUT THE AUTHOR

...view details