ढाका : बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने खबर दी कि आगजनी रविवार की देर रात को रंगपुर जिले के पीरगंज के एक गांव में हुई, जो यहां से करीब 255 किलोमीटर दूर है. वहां हिंदुओं के 66 घरों का जला दिया गया है.
खबर में जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कमरूजम्मां के हवाले से बताया गया कि एक फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैली कि गांव के एक युवा हिंदू व्यक्ति ने धर्म का अपमान किया है, जिसके बाद वहां पुलिस रवाना हुई. खबर में बताया गया कि पुलिस व्यक्ति के घर के बाहर तैनात रही वहीं हमलावरों ने दूसरे घरों में आग लगा दी.
अग्निशमन नियंत्रण कक्ष ने बताया कि पीरोगंज माझीपारा इलाके में 66 घरों, दो रसोईघरों, दो खलिहानों और सूखी घास के ढेर में आग लगाई गई थी. खबर में बताया गया कि आग लगने के कारणों की पहचान अनियंत्रित भीड़ के रूप में हुई है.
खबर में बताया गया कि अग्निशमन सेवा को रात पौने नौ बजे आग लगने की सूचना मिली और इसे सुबह चार बजकर 10 मिनट पर बुझा दिया गया. किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.