दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : 28 वर्षीय गर्भवती डॉक्टर की कोरोना से मौत - thiruvannamalai district

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में कोरोना की वजह से एक 28 वर्षीय गर्भवती डॉक्टर कार्थिगा की मौत हो गई. कार्थिगा 8 महीने की गर्भवती थी.

28 year old pregnant doctor succumbed to Corona
28 वर्षीय गर्भवती डॉक्टर की कोरोना से मौत

By

Published : May 23, 2021, 10:02 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में कोरोना की वजह से एक 28 वर्षीय गर्भवती डॉक्टर कार्थिगा की मौत हो गई.

उनका इलाज तिरुवन्नामलाई के सरकारी अस्पताल में चल रहा था. कार्थिगा 8 महीने की गर्भवती थी. उनके परिवार ने घर पर सीमांतम (गर्भवती महिलाओं के लिए अनुष्ठान) का आयोजन किया था. शंका जताई जा रही है कि इसी दौरान कार्थिगा कोरोना संक्रमित हो गई होंगी.

बताया जा रहा है कि डॉक्टर के परिवार के बहुत से सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

पढ़ें :सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील कुमार को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

कर्थिगा के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसकी वजह से इलाज के लिए उन्हें चेन्नई ले जाना पड़ा. वहां कुछ समय के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ उनका इलाज हुआ, लेकिन उनकी तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती गई. रविवार सुबह कर्थिगा कोरोना से अपनी जंग हार गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details