कोलकाता : प्रेम जाल में फंसाकर 24 महिलाओं से शादी करने के बाद उनके रुपये व गहने लूटकर फरार होने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम आशाबुल मोल्ला है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सागरदीघी इलाके की एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि एक व्यक्ति उसके साथ शादी करके उसके सारे रुपये व गहने लेकर भाग गया है.
उसका मोबाइल नंबर भी बंद है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. उत्तर 24 परगना जिले के दत्तोपुकुर थाना इलाके से पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार किया. उसके पास से कई सिम कार्ड, जाली प्रमाणपत्र व कुछ नकदी बरामद हुए हैं. पुलिस ने उसे जंगीपुर अदालत में पेश किया, जहां से उसे सात दिनों की रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस ने उससे पूछताछ करने पर पाया कि वह मूल रूप से उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के काजीपाड़ा इलाका का रहने वाला है.