दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पलटी डबल डेकर बस, 28 घायल - bus overturned

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस अचानक पलट गई. बस पलटने से 28 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से पांच घायलों को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है.

bus accident
बस हादसा

By

Published : Nov 10, 2020, 4:54 PM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस (ईपीई) वे पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया. हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में 28 यात्री घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल हुए पांच यात्रियों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य सभी यात्रियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बागपत की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों का हाल जानकर कर्मचारियों को उचित उपचार करने के आदेश दिए.

बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश से यात्रियों को लेकर बरेली जा रही डबल डेकर बस रात करीब दो बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. यह हादसा खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास हुआ है. इसके बाद बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया.

बस हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं, जिनमे से पांच घायलों को गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में से चार लोगों को छुट्टी भी दे दी गई है. बस में सवार यात्री सम्भल, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, हल्द्वानी और बदायूं के हैं.

यह भी पढ़ें-बेंगलुरु से यूपी जा रही कार हैदराबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 3 घायल

डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि थाना खेकड़ा में रात दो बजे के लगभग बस पलट गई. इसमे 28 लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है. सभी को पूरी तरह से उपचार करके वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी सबकी स्तिथि स्थिर है. चार मरीजों को फर्स्ट ऐड के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details