चेन्नई: चेन्नई में प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली के आरोप में हरियाणा के 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि ब्लूटूथ की मदद से धांधली किया जा रहा था. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार चेन्नई सीमा में राजाजी सलाई (सड़क) स्थित कस्टम ऑफिस में आयोजित लिखित परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया.
चेन्नई के पेरिस कॉर्नर स्थित सीमा शुल्क कार्यालय में कैंटीन सहायक और ड्राइवर सहित 3 श्रेणियों में 17 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में हरियाणा के कैंडिडेट पर निगरानी दल को संदेह हुआ और उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान विरोधाभासी जवाब मिलने पर संदेह गहरा गया. परिणामस्वरूप जब उनकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि वे अपने कानों में लगे ब्लूटूथ की मदद से परीक्षा में नकल करने में शामिल थे.
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमति नहीं थी. आरोपी विशेष रूप से डिजाइन किए गए उपकरण के साथ अपने शरीर के चारों ओर टेप लपेटकर परीक्षा में नकल की थी. वहीं, राजस्थान के सेर सिंह की जगह उत्तर प्रदेश के श्रवण कुमार इस परीक्षा में शामिल हुए. इसलिए, श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- VSSC Exam Cheating Case : वीएसएससी परीक्षा नकल मामले में केंद्र सरकार के अधिकारी भी शामिल : पुलिस आयुक्त
यह परीक्षा चेन्नई कस्टम्स विभाग में क्लर्क, कैंटीन असिस्टेंट पदों पर भर्ती को लेकर आयोजित की गई थी. इसके लिए 17 पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं और 12वीं कक्षा रखी गई. यह सभी पद चेन्नई के लिए है. इस परीक्षा के लिए करीब 12 हजार लोगों ने आवेदन किया था. इसमें से केवल 1,600 उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए और यह परीक्षा चेन्नई में आयोजित की गई.