कुपवाड़ा :जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पिछले 8 महीनों में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की 8 बार कोशिश की गई. हालांकि इन कोशिशों को सैनिकों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान 27 आतंकवादी मारे गए वहीं भारी मात्रा में गोला बारूद और नशीले पदार्थों को बरामद किया गया. उक्त जानकारी 28 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी गिरीश कालिया (GoC 28 Infantry Division Girish Kalia) ने मीडिया से बातचीत में कही.
उन्होंने बताया कि जिले में गुरुवा को माछिल सेक्टर में घुसपैठ करने की बड़ी कोशिश को विफल कर दिया गया. वहीं गोली बारी में शुरू में दो आतंकी मारे गए, लेकिन पूरे चलाए गए ऑपरेशन में बाद में तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. इस तरह कुल पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया. मारे गए आतंकवादियों के पास से काफी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया गया.