अहमदाबाद:2 अक्टूबर का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. 2 अक्टूबर को हर वर्ष गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का विशेष योगदान रहा है. इस साल महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जाएगी.
इस मौके पर साबरमती आश्रम की बात न हो तो वह बेमानी होगी. गांधीजी और साबरमती आश्रम का रिश्ता बहुत पुराना और गहरा है. बता दें, अहमदाबाद का साबरमती आश्रम गांधीजी के घर और स्मृति चिन्ह के लिए जाना जाता है. गांधीजी ने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा इसी आश्रम में बिताया था. गांधीजी ने यहां कई रचनात्मक गतिविधियां भी कीं. इसी सिलसिले में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 2013 में 'गांधी विरासत पोर्टल' का उद्घाटन किया था. इस पोर्टल को गांधी आश्रम संचालित करता है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए साबरमती आश्रम के आईटी और प्रौद्योगिकी प्रमुख विराट कोठारी ने बताया कि यह पोर्टल पूरी दुनिया के लिए 'फ्री' है. उन्होंने आगे कहा कि इस पोर्टल के लिए दुनिया भर से सामग्री देने का अनुरोध किया गया था. इसके साथ-साथ गांधीवादी संस्थानों से भी सामग्री मांगी गई थी. विराट ने कहा कि आज की तारीख में हमारे पास जो किताबें, पत्र आदि हैं, वे भी डिजीटल हो गए हैं.
विराट ने बताया कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. इस पोर्टल पर अब तक करीब 27 लाख पेज अपलोड किए जा चुके हैं. इस पोर्टल पर हर महीने लगभग 30,000 पेज अपलोड होते हैं. इसके लिए कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है. कोरोना के चलते स्टाफ की कमी कर दी गई है. जिस वजह से कोरोना काल में हर महीने 10 से 15 हजार पेज अपलोड किए गए हैं.