दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्योहारी सीजन से पहले अक्टूबर में चलाई गईं 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें: भारतीय रेलवे - भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जानकारी दी है कि अक्टूबर माह में त्योहारों को देखते हुए अब तक कुल 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं. इसके अलावा त्योहार के मद्देनजर यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

By

Published : Oct 27, 2022, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अक्टूबर माह में अब तक कुल 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए 36.5 से 37 लाख अतिरिक्त बर्थ मुहैया कराई गईं हैं. इसके अलावा कंट्रोल रूम में विशेष ड्यूटी अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (Railway Board Executive Director) (आई एंड पी), अमिताभ शर्मा ने दी है.

पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बात

उन्होंने आगे कहा कि स्टेशनों पर प्रतीक्षालय का अस्थायी विस्तार किया गया है. हमने यात्रियों के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था की है. जगह-जगह प्राथमिक उपचार के बूथ खोले गए और अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं. वहीं आरपीएफ और कमर्शियल स्टाफ सुरक्षा के मद्देनजर बेहद सतर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details