बेंगलुरू:कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 2,613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कुल 517 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक कर्नाटक में 2,613 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 2,427 पुरुष, 184 महिलाएं और 2 अन्य हैं. 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 10 मई को होंगे और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे.
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 224 भाजपा, 223 कांग्रेस (मेलुकोटे में सर्वोदय कर्नाटक पार्टी का समर्थन), 207 जद (एस), 209 आप, 133 बसपा, 4 माकपा, 8 जद (यू) और 2 एनपीपी, जबकि 685 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) से हैं, 918 निर्दलीय हैं. 16 निर्वाचन क्षेत्रों में 15 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए मतदान के दौरान इन क्षेत्रों में दो बैलेट यूनिट (बीयू) का उपयोग किया जाएगा.
राजनीतिक दलों ने अंतिम समय तक बागी उम्मीदवारों को मनाने का प्रयास किया. बागी प्रत्याशियों की बात करें तो इसका आंकड़ा बीजेपी और कांग्रेस ने सबसे ज्यादा है, क्योंकि बीजेपी ने इस बार 23 मौजूदा विधायकों का टिकट काट कर नए चेहरों को मौका दिया है, जिसमें जगदीश शेट्टार बड़ा उदाहरण है.