विशाखापत्तनम :भारत की मेजबानी में बंगाल की खाड़ी में आज से शुरू हो रहे द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास 'मिलन-2022' (Indian Navy MILAN 2022) में 26 जहाज, 21 विमान और एक पनडुब्बी भाग लेगी.
इस संबंध में पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल संजय भल्ला (Rear Adm Sanjay Bhalla) ने बताया कि इसमें मित्र देशों के सभी भाग लेनी वाली इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कमांडिंग अफसरों और योजना टीमों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि मिलन के आयोजन का उद्देश्य अंतर-संचालनीयता और समुद्री सहयोग को बढ़ाना देने के साथ ही भाग लेने वाली नौसेनाओं के बीच आपसी साझेदारी को बढ़ावा देना है.