नई दिल्ली:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुंबई हमले की 14वीं बरसी पर पीड़ितों को याद किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'देश उन सभी को कृतज्ञता के साथ याद करता है जिन्हें हमने खोया. हम उनके प्रियजनों और परिवारों के स्थायी दर्द को साझा करते हैं. राष्ट्र उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने कर्तव्य के पालन में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया.'
मुंबई आतंकवादी हमला 26/11: 14वीं बरसी पर राष्ट्रपति समेत दिग्गजों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की आज 14वीं बरसी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हमले के पीड़ितों को याद किया. साथ ही देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी.राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने तुकाराम ओंबले स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि आतंकियों के नापाक मंसूबों के कारण आज ही के दिन मुंबई दहल गई थी. इतिहास में ये दिन काला अध्याय है, और इसे नृशंस हत्याओं के लिए हमेशा याद किया जाता है. ये हमले तीन दिन तक चले. इस दौरान नौ हमलावर आतंकवादियों को मार गिराया गया और मुम्बई पुलिस ने एक आतंकवादी कसाब को जिंदा पकड़ लिया, जिसे बाद में फांसी दी गई.