दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

25 Vultures Died: संदिग्ध जहरीला मांस खाने की वजह से 25 गिद्धों की हुई मौत, 8 की हालत गंभीर - असम की खबरें

असम के शिवसागर जिले में 25 गिद्धों के मरने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार इन गिद्धों की मौत संदिग्ध जहरीला मांस खाने की वजह से हुई है. 25 गिद्धों की मौत के अलावा 8 गिद्धों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

25 vultures died in Assam
असम में 25 गिद्धों की हुई मौत

By

Published : Jan 23, 2023, 6:52 PM IST

असम में 25 गिद्धों की हुई मौत

शिवसागर: असम के शिवसागर जिले में लगभग 25 गिद्धों के मरने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि इन गिद्धों की मौत संदिग्ध तौर पर जहर से बताई जा रही है. इसके अलावा 8 गिद्धों की हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, कीटनाशक युक्त मवेशियों के शव को खाने से गिद्धों की मौत हो गई. घटना शिवसागर जिले के नौजान इलाके में सोमवार को सामने आई.

एक वन अधिकारी ने इस मामले में कहा, 'हमें मरे हुए गिद्धों के पास मवेशियों के शव का एक टुकड़ा मिला है. गंभीर रूप से बीमार 8 गिद्धों को बचाया गया और इलाज के लिए भेजा गया है.' शिवसागर जिले में यह पहला मामला नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार, 4 साल पहले शिवसागर जिले में कम से कम 200 गिद्ध मृत पाए गए थे और वह भी जहर देने की एक संदिग्ध घटना थी.

पढ़ें:Crane Collapse In Temple: मंदिर उत्सव के दौरान पलट गई क्रेन, चार लोगों की मौत, कई अन्य घायल

गौरतलब है कि भारत में गिद्धों की 9 प्रजातियां पाई जाती हैं और इनमें गिद्धों की 6 प्रजातियां सिर्फ असम में ही पाई जाती हैं. रिपोर्ट के अनुसार असम में लगभग 1,500 से 2,000 लुप्तप्राय गिद्ध हैं. लेकिन असम में गिद्धों पर कई वर्षों से खतरा मंडरा रहा है. पिछले साल असम के कामरूप जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां कम से कम 100 गिद्ध संदिग्ध जहरीला खाना खाने मर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details