शिवसागर: असम के शिवसागर जिले में लगभग 25 गिद्धों के मरने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि इन गिद्धों की मौत संदिग्ध तौर पर जहर से बताई जा रही है. इसके अलावा 8 गिद्धों की हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, कीटनाशक युक्त मवेशियों के शव को खाने से गिद्धों की मौत हो गई. घटना शिवसागर जिले के नौजान इलाके में सोमवार को सामने आई.
एक वन अधिकारी ने इस मामले में कहा, 'हमें मरे हुए गिद्धों के पास मवेशियों के शव का एक टुकड़ा मिला है. गंभीर रूप से बीमार 8 गिद्धों को बचाया गया और इलाज के लिए भेजा गया है.' शिवसागर जिले में यह पहला मामला नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार, 4 साल पहले शिवसागर जिले में कम से कम 200 गिद्ध मृत पाए गए थे और वह भी जहर देने की एक संदिग्ध घटना थी.