पिथौरागढ़ :चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के 25 गांव संचार सेवा से लैस हो गये हैं. मुनस्यारी तहसील के समकोट में बना बीएसएनएल टावर शुरू होने से पहली बार इलाके में मोबाइल की घंटियां बजने लगी हैं. बॉर्डर की 10 हजार से अधिक आबादी को अब डिजिटल सेवा का लाभ मिल सकेगा. अभी तक यहां के लोगों को ऑनलाइन कामों के लिए 35 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.
पिथौरागढ़ जिले के बॉर्डर वाले इलाकों में डिजिटल इंडिया का सपना साकार होता नजर आ रहा है. मुनस्यारी तहसील के समकोट में एक साल पहले विधायक निधि से बना बीएसएनल टावर चालू होने से बॉर्डर के 25 गांव संचार सेवा से जुड़ गये हैं. दशकों से यहां लोग संचार सेवा की मांग कर रहे थे.
सरकार के स्तर पर कोई प्रयास नहीं होने पर धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने 2019 में अपनी विधायक निधि से 29.5 लाख रुपये की धनराशि दी थी. विधायक निधि से मोबाइल टावर लगाने का ये मामला राजनीतिक विषय भी बना था.