दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन-नेपाल बॉर्डर से लगे 25 गांवों में पहली बार बजी मोबाइल की घंटी - CM Pushkar Singh Dhami

पिथौरागढ़ जिले के चीन-नेपाल बॉर्डर से लगे 25 गांवों में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है. संचार सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. अब तक यहां के लोगों को ऑनलाइन काम के लिए 30 से 35 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. अब ग्रामीण ऑनलाइन सुविधा का लाभ घर बैठे उठा सकेंगे.

pithoragarh
pithoragarh

By

Published : Sep 6, 2021, 5:40 PM IST

पिथौरागढ़ :चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के 25 गांव संचार सेवा से लैस हो गये हैं. मुनस्यारी तहसील के समकोट में बना बीएसएनएल टावर शुरू होने से पहली बार इलाके में मोबाइल की घंटियां बजने लगी हैं. बॉर्डर की 10 हजार से अधिक आबादी को अब डिजिटल सेवा का लाभ मिल सकेगा. अभी तक यहां के लोगों को ऑनलाइन कामों के लिए 35 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.

पिथौरागढ़ जिले के बॉर्डर वाले इलाकों में डिजिटल इंडिया का सपना साकार होता नजर आ रहा है. मुनस्यारी तहसील के समकोट में एक साल पहले विधायक निधि से बना बीएसएनल टावर चालू होने से बॉर्डर के 25 गांव संचार सेवा से जुड़ गये हैं. दशकों से यहां लोग संचार सेवा की मांग कर रहे थे.

25 गांवों में पहली बार बजी मोबाइल की घंटी

सरकार के स्तर पर कोई प्रयास नहीं होने पर धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने 2019 में अपनी विधायक निधि से 29.5 लाख रुपये की धनराशि दी थी. विधायक निधि से मोबाइल टावर लगाने का ये मामला राजनीतिक विषय भी बना था.

शासन से मंजूरी मिलने के बाद बीएसएनएल ने 2020 में ही मोबाइल टावर खड़ा कर दिया था. विद्युत संयोजन से जुड़ने के बाद मोबाइल टावर शुरू हो गया है, जिससे सिग्नल आने का इंतजार कर रहे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने विधायक निधि से मोबाइल टावर लगाने के लिए विधायक हरीश धामी का शुक्रिया अदा किया है.

25 गांव संचार सेवा से जुड़े

समकोट में मोबाइल टावर शुरू होने से मल्ला समकोट, तल्ला समकोट, राया, बजेता, दाखिम, सेलमाली, कोटा पंद्रहपाला के साथ ही 25 राजस्व एवं तोक गांव संचार सेवा से जुड़ गए हैं. अभी तक ग्रामीणों को गैस बुकिंग करने के लिए भी 30 से 35 किमी दूर नाचनी, बांसबगड़ और मुनस्यारी जाना पड़ता था. संचार सेवा शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ेंःगुलदार और बिल्ली का हुआ आमना-सामना, वीडियो देख कहेंगे ये तो कमाल की फाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details