दिल्ली

delhi

माफिया अतीक की पत्नी के बाद मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ 25000 का इनाम घोषित

By

Published : Apr 20, 2023, 8:19 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 1:08 PM IST

माफिया अतीक अहमद की पत्नी के इनाम के बाद अब मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर इनाम घोषित किया गया है. मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी

मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ इनाम घोषित

मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार के ऊपर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इसको लेकर उनकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. अभी माफिया मुख्तार के विधायक बेटे की जमानत रद्द होने की चर्चा चल ही रही थी कि तब तक मंगलवार को मुख्तार की बीबी आफसा अंसारी के विरुद्ध पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर दिया. माफिया की बीवी पर दक्षिण टोला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रही है.

दरअसल, माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके दोनों सालों के पार्टनरशिप में विकास कंस्ट्रक्शन नाम से बनी फर्म के द्वारा सरकारी और दलितों की जमीन पर कब्जा कर एफसीआई गोदाम का निर्माण कराया गया था. इसके खुलासे के बाद प्रशासन ने गोदाम को कब्जामुक्त कराकर सीज कर दिया था. इसके बाद माफिया मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के साथ उसके दोनों भाइयों के ऊपर दक्षिण टोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. आफसा अंसारी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया था. पुलिस लंबे समय से माफिया की पत्नी की तलाश कर रही है. लेकिन, काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस उस तक पहुंच नहीं पाई है. मंगलवार को पुलिस ने आईएस 191 के सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के विरुद्ध 25000 का इनाम घोषित कर दिया.

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद सभी की निगाहें माफिया मुख्तार पर लगी है. उधर, प्रयागराज में पुलिस माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है. वहीं, मऊ में माफिया मुख्तार की बीवी आफसा अंसारी की तलाश जारी है. प्रशासन द्वारा माफिया के खिलाफ हल्ला बोल से हड़कंप मचा हुआ है. अब जबकि मुख्तार की बीवी पर भी इनाम घोषित हो चुका है तो लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह यत्री ने बताया कि एक गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में आफसा अंसारी काफी दिनों से फरार चल रही है. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया है.

यह भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

Last Updated : Apr 20, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details