बेंगलुरु : कर्नाटक के यादगीरी जिले में भारी मात्रा में जिलेटिन विस्फोटक जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक केंभावी के पास 'अराध्य स्टोन क्रिश्चियन' खदान पर लगभग 25 किलो वजनी 30 जिलेटिन और अन्य विस्फोटक जब्त किए गए हैं.
विस्फोटकों को आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के एक पुलिस टीम ने जब्त किया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने खदान का दौरा करने गये थे, जहां पर उनको एक बोलेरो पिक-अप वाहन में 30 जिलेटिन मिला. मौके से पुलिस की टीम ने बोलेरो पिकअप वाहन और उसके चालक के साथ वाहन के मालिक आनंद रेड्डी, को गिरफ्तार कर लिया है.