दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बस पलटने से 25 घायल - उधमपुर न्यूज

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बट्टल बलियान इलाके में शनिवार को एक बस के पलट जाने से 26 यात्री घायल हो गए.

25 injured after bus turns turtle in J-K's Udhampur
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बस के पलटने से 25 घायल

By

Published : May 28, 2022, 11:55 AM IST

Updated : May 28, 2022, 12:27 PM IST

श्रीनगर:जम्मू से डोडा जिले के रास्ते से आ रही एक बस के जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बट्टल बलियान इलाके में पलट जाने से कम से कम 25 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह बस जम्मू से दौड़ा की तरफ जा रही थी.

उधमपुर बस दुर्घटना

सुबह करीब 4 बजे यह हादसा हुआ. यात्रियों ने बताया कि बस चालक काफी तेज गाड़ी चला रहा था. बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गए. घायल यात्रियों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में चार को जम्मू के जीएमसी रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : बारामूला में पकड़ा गया लश्कर का आतंकी

Last Updated : May 28, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details