जम्मू :जम्मू-कश्मीर में प्रतिदिन औसतन 42,000 नमूनों के परीक्षण के साथ पिछले दो महीने में 25.51 लाख नमूनों की कोविड जांच की गई. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन करीब 3,400 नमूनों की जांच की गई.
जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के वित्तीय आयुक्त अटल दुल्लो ने कहा, केंद्र शासित प्रदेश में पिछले दो महीनों के दौरान 25,51,157 नमूनों की जांच की गई. प्रतिदिन औसतन 42000 नमूनों को जांचा गया, जो कि 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन करीब 3,400 परीक्षण रहा.
पढ़ें-UP : कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में 34 लोग हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार
महामारी से निपटने के लिए अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराते हुए दुल्लो ने कहा, केंद्र शासित प्रदेश ने पिछले दो महीने में तीन कोबास-680 मशीनें स्थापित की हैं, जिसके जरिए आरटी-पीसीआर जांच की क्षमता में प्रतिदिन 15,000 परीक्षण का इजाफा हुआ है.
कोविड-19 मरीजों के पृथक-वास में रहने की व्यवस्था में सुधार को लेकर उन्होंने कहा, गंभीर से नाजुक श्रेणी के मरीजों के लिए पृथक-वास बिस्तरों की संख्या 869 से बढ़ाकर 2,226 की गई, जबकि मध्यम से गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 मरीजों के लिए पृथक-वास बिस्तरों की संख्या 2,006 से बढ़ाकर 4,205 की गई. इसी तरह, ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाकर 6,108 की गई, जो कि पहले 2,396 थी.
(भाषा)