लखनऊ:वन महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाएगी. इस एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल झांसी में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे पौधरोपण करेंगे. जिले के प्रभारी मंत्री और नोडल अधिकारी भी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पौधरोपण करने के साथ इसकी भी निगरानी करेंगे.
वन मंत्री दारा सिंह चौहान भी सुलतानपुर में मुख्यमंत्री के साथ पौधा रोपेंगे. अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह राज्यपाल के साथ झांसी में मौजूद रहेंगे. पौधारोपण के सभी स्थलों की जियो टैगिंग (Geographic जानकारी को विभिन्न मीडिया में जोड़ने की प्रक्रिया है) की जाएगी. महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए इस बार भी बड़ी संख्या में सहजन के पौधे लगाए जाएंगे. इसके अलावा 19 से अधिक फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे. रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने वाले भी करीब 20 प्रजातियों के पौधे भी इस अभियान में रोपे जाएंगे. वन विभाग ने रविवार शाम छह बजे तक 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हए पौधारोपण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि वन है तो कल है. प्रकृति और पर्यावरण में समन्वय व संतुलन जीवन का आधार है. इनका संरक्षण हमारा दायित्व है. उन्होंने बताया कि आज (रविवार) 'पौधारोपण जन आन्दोलन' के तहत 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया है कि आइए, कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हए पौधारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाएं.
फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया