दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड केयर सेंटर से भागे 25 मरीजों में से 7 हिरासत में, 18 की तलाश जारी - covid care center

त्रिपुरा पुलिस ने मंगलवार को धलाई जिले के अंबासा में एक कोविड केयर सेंटर से भागे 25 मरीजों में से सात को हिरासत में ले लिया. बता दें कोविड-19 के सकारात्मक परीक्षण के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा गया था.

कोविड केयर सेंटर से भागे 25 मरीजों में से 7 हिरासत में
कोविड केयर सेंटर से भागे 25 मरीजों में से 7 हिरासत में

By

Published : May 12, 2021, 3:51 PM IST

अगरतला :त्रिपुरा पुलिस ने मंगलवार को धलाई जिले के अंबासा में एक कोविड केयर सेंटर से भागे 25 मरीजों में से सात को हिरासत में ले लिया. बता दें कोविड-19 के सकारात्मक परीक्षण के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. पुलिस के मुताबिक, फरार सात मरीजों को आज सुबह अंबासा रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया, जिनमें से 18 मरीज अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

बता दें कि पिछली सात मई को देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 62 प्रवासी मजदूर ट्रेन से अंबासा पहुंचे थे. परीक्षण के दौरान सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीआरटीआई भवन में रखा गया था, लेकिन मंगलवार रात करीब एक बजे 25 मरीज दो मंजिला इमारत के पीछे की एक लोहे की ग्रिल तोड़कर भाग निकले.

पढ़ें :त्रिपुरा में काेराेना मरीजाें के लिए आइसाेलेशन काेच तैयार

सिविल और पुलिस प्रशासन दोनों के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की थी जिसके कुछ ही घंटों बाद 7 लोगों को हिरासत में ले लिया गया था.

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई. 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details