लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश के 71 जिलों में जीएसटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए सर्वे की कार्रवाई की गई. राज्य जीएसटी विभाग को डाटा एनालिसिस एवं इंटेलिजेंस से कर चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. इसी सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश जीएसटी विभाग की तरफ से सोमवार को प्रदेश के 71 जनपदों में 248 टीमों के माध्यम से 290 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की गई.
इस कार्रवाई के दौरान तमाम पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों (business establishments) से तमाम तरह के दस्तावेज बरामद किए गए और आगे की कार्रवाई की जा रही है. आज एक साथ हुई छापेमारी के दौरान कर चोरी के मामले में करीब 39 लाख रुपए की कर चोरी एवं जुर्माना तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तरफ से जुर्माना भी जमा कराया गया है. व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तरफ से कई अघोषित गोदाम भी छापेमारी के दौरान प्रकाश में आए हैं, जहां लगातार जांच की काृर्रवाई जा रही है. छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के करीब 1000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल शामिल था. पुलिस बल एवं अफसरों की उपस्थिति में प्रदेश भर में यह बड़ी छापेमारी राज्य कर विभाग की तरफ से की गई. राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर सुनील राय (Sunil Rai, Additional Commissioner, State Tax Department) ने बताया कि प्रदेश भर में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई करते हुए कर चोरी की जांच पड़ताल की गई है. जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उनसे जुर्माना वसूलने का भी काम किया गया है.