अमृतसर : कोरोना वायरस के मामले दुनिया भर में बढ़ते जा रहे है. वहीं इस बीमारी को लेकर ब्रिटेन में दहशत का माहौल बना हुआ है. यूरोप व मध्य पूर्व के देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दहशत के बीच लंदन से विशेष विमान आज सुबह अमृतसर पहुंचा.
पंजाब : लंदन से विशेष विमान 242 लोगों को लेकर अमृतसर पहुंचा - लंदन से विशेष विमान
लंदन से पंजाब आए विशेष विमान में कुल 242 यात्री सवार हुए हैं. उन्हें आरटी-पीसीटी टेस्ट से गुजरना पड़ेगा, जिसमें 6-8 घंटे लग सकते हैं और इसके लिए यात्रियों को हवाई अड्डे में ही रहना होगा.
इस विमान से 242 लोग अमृतसर के राजासांसी में गुुरु श्री रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. इन लोगों को लेने काफी संख्या में उनके रिश्तेदार और करीबी पहुंचे.
लंदन से पहुंचे इन लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनको हवाई अड्डे से बाहर जाने दिया जाएगा. उनको कोविड जांच के आरटी-पीसीटी टेस्ट से गुजरना होगा. जिसको लेकर यात्रियों के रिश्तेदारों को काफी समय तर इंतजार करना पड़ा. इससे परेशान कई लोगों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया.