दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: ड्रेसिंग टेबल के नीचे आराम फरमा रहे थे 24 कोबरा, देखते ही मची चीख पुकार.. रात भर डर से नहीं सोए लोग - etv bharat

बिहार के बगहा में एक घर से 24 कोबरा सांप और 60 अंडे भी मिले. घर की सीढ़ी के नीचे रखे ड्रेसिंग टेबल पर सांपों ने डेरा जमाया हुआ था. जब बच्चे खेल रहे थे तो उनकी नजर एक सांप पर पड़ी. सपेरे के आने के बाद पता चला कि एक नहीं बल्कि यहां सांपों की फौज है. घर के लोग इतने डर गए कि रात को घर में सोए भी नहीं.

24 cobras found in house in bagaha
24 cobras found in house in bagaha

By

Published : Jul 15, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 4:14 PM IST

देखें वीडियो

बगहा:सांप का नाम सुनते ही लोग भयभीत हो जाते हैं. अब जरा सोचिए अगर किसी के घर से एक दो नहीं बल्कि पूरे 24 कोबरा सांप मिले तो क्या होगा. जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है बगहा के मधुबनी प्रखंड से, जहां एक घर से 24 कोबरा सांप और लगभग 60 अंडे भी बरामद किए गए हैं.

पढ़ें- OMG! रोहतास में घर से निकले 50 सांप, परिवार ने कई सांप को मार दिया.. देखें VIDEO

बगहा में घर से निकले 24 कोबरा: मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी मदन चौधरी के घर के सीढ़ी के नीचे सांपों ने अपना डेरा जमाया था. उक्त जगह पर कोबरा के साथ तकरीबन 50 से 60 अंडे भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि घर के सीढ़ी के नीचे ड्रेसिंग टेबल रखा गया था. इसी टेबल के नीचे सांपों ने अपना डेरा बना लिया था.

कोबरा का किया गया रेस्क्यू

घर के बच्चों ने देखा था सांप:घर के कुछ बच्चे सीढ़ी के पास ही खेल रहे थे. उसी दौरान एक कोबरा बच्चों के ठीक बगल से गुजरा. जैसे ही बच्चों की नजर उस कोबरा सांप पर पड़ी सभी के होश उड़ गए. गनीमत रही कि कोबरा ने किसी को काट नहीं. बच्चे शोर मचाने लगे तब जाकर लोगों को घर में सांप के होने का पता चला.

ड्रेसिंग टेबल के नीचे सांपों का डेरा: घर में सांप की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई. तत्काल सपेरे को बुलाया गया.जब सपेरे ने सांपों का रेस्क्यू करना शुरू किया तो लोग हैरत में पड़ गए क्योंकि वहां तकरीबन दो दर्जन सांप और उनके 50 से 60 अंडे दिखाई दिए. सपेरे ने सांपों का रेस्क्यू किया और बोरियों समेत जार में बंद कर के रख दिया.

सावन माह में सांप मिलने पर पूजा करने में जुटे लोग: सावन माह में सांपों का झुंड देख लोग भगवान शिव की स्तुति करते दिखे. गृह स्वामी के मुताबिक घर के बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक कोबरा उनके नजदीक से गुजरा. जिसको देखकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

"बच्चों की चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और यह खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोग पहुंचकर सांप को निकालने में जुट गए. सांप तेजी से ड्रेसिंग टेबल के नीचे जा घुसा. स्थानीय लोगों के द्वारा ड्रेसिंग टेबल हटाने पर तीन से चार की संख्या में कोबरा सांप दिखाई दिए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक स्थानीय सांप पकड़ने वाले नेटूआ यानी सपेरे को बुलाया."-गृह स्वामी

सांपों और अंडों को गंडक नदी किनारे छोड़ा: घटना शुक्रवार के शाम की बताई जा रही है. देर रात तक सांपों का रेस्क्यू किया गया. भारी संख्या में सांपों को देखकर घर के साथ-साथ पड़ोसी भी डर गए. घरवाले तो डर से घर में सोए तक नहीं. हालांकि सपेरे ने इन सभी सांपों को प्लास्टिक के डिब्बे, प्लास्टिक के बोरे, प्लास्टिक की बाल्टी और पन्नी में भर दिया. साथ ही सांपों के अंडे को एक पॉलीथिन में रखकर उन सभी को गंडक नदी के किनारे छोड़ दिया गया.

"बच्चे हल्ला किए. हम गए तो देखे कि 20-25 के करीब सांप हैं. बाद में तो 50 सांप निकले. सपेरा सांप को पकड़कर ले गया."- नीरज कुमार, पड़ोसी

Last Updated : Jul 15, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details