दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-नेपाल बॉर्डर पर 24 नेपाली नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव

बनबसा में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बीते दिन नेपाल से भारत आ रहे 24 नेपाली नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी संक्रमित नेपाली नागरिकों को वापस नेपाल भेज दिया गया है और नेपाल बॉर्डर पर लगातार कोरोना जांच जारी है.

uttarakhand
uttarakhand uttarakhand

By

Published : Dec 16, 2021, 4:21 PM IST

खटीमा :उत्तराखंड में कोरोना धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. बनबसा में भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department Khatima) द्वारा नेपाल से भारत आ रहे नेपाली नागरिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. बीते दिन (बुधवार) को 24 नेपाली नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, मंगलवार के दिन दिन 29 नेपाली नागरिक कोरोना संक्रमित निकले थे. जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी नेपाली नागरिकों को वापस नेपाल भेज दिया है.

जिलाधिकारी चंपावत के निर्देश पर भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच कर रही है. वहीं, बीते दिन भी भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग ने नेपाल से आ रहे लोगों की कोरोना जांच की. जिसमें से 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

पढ़ें:राहुल गांधी की रैली में सीडीएस रावत का कट आउट, भाजपा आक्रामक

बनबसा के कोरोना अधिकारी डॉ. दानिश ने मीडिया को बताया कि बीते दिन नेपाल से भारत आ रहे 24 नेपाली नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी संक्रमित नेपाली नागरिकों को वापस नेपाल भेज दिया गया है और नेपाल बॉर्डर पर लगातार कोरोना जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details