नई दिल्ली : इंडिया ब्लॉक की 24 पार्टियां 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए सहमत हो गई हैं. काग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि इन 24 पार्टियों की ओर से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. यह निर्णय इंडिया ग्रुप के फ्लोर लीडर्स की बैठक में लिया गया. जयराम रमेश ने कहा कि सरकार विशेष सत्र का एजेंडा नहीं बता रही है.
कांग्रेस नेता ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमने तय किया कि हम संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेंगे. यह हमारे लिए जनता के मुद्दों को सामने रखने का मौका है और हर पार्टी अलग-अलग मुद्दों को सामने रखने की पूरी कोशिश करेगी. इससे पहले सोमवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं की बैठक हुई.
बैठक में संसद के विशेष सत्र में विपक्षी दलों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को भी अंतिम रूप दिया गया. जयराम रमेश ने कहा कि 9 मुद्दों को विपक्ष संसद के विशेष सत्र में उठाएगा. रमेश ने यह भी कहा कि इन मुद्दों को सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी के माध्यम से सरकार को लिखित रूप में भेज दिया गया है. इंडिया ब्लॉक की बैठक 'इंडिया बनाम भारत' विवाद के कारण आयोजित की गई थी, जिसने देश में एक बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है. सरकार ने 9 सितंबर को दिल्ली में रात्रिभोज के लिए राष्ट्राध्यक्षों को आधिकारिक निमंत्रण में 'प्रेजीडेंट ऑफ इंडिया के बजाय' प्रेजीडेंट ऑफ भारत लिखा था.