मुंबई:कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लेने के बाद भी मुंबई में 23,239 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसमें वैक्सीन की दो खुराक लेने के बाद कोरोना से प्रभावित होने वालों की संख्या 9,000 है. फिलहाल मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने में इजाफा होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है.
इस जानकारी का खुलासा नगर निगम द्वारा कराए गए सर्वे में सामने आया है. सर्वे के मुताबिक मुंबई में वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों की संख्या 25.39 लाख है. पहली खुराक लेने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार 239 से अधिक है. जबकि टीका लगाने वाले लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में पाए गए हैं.
0.35 फीसदी लोग फिर कोरोना से संक्रमित
मुंबई में कुल टीकाकृत लोगों में से 0.35 फीसदी आबादी फिर से कोरोना से संक्रमित हो गई है. वहीं दोनों खुराक लेने वाले 1 लाख नागरिकों में से 350 फिर से कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. दूसरी तरफ हर जगह टीका लगवाने के बाद भी लोगों में कोरोना को लेकर भय बना हुआ है. हालांकि नगर निगम ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में कहा है कि यह दर बहुत कम है, इससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें - Corona update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 हजार से ज्यादा केस, 284 मौत
नगर निगम के अपर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा है कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर भी कोरोना नहीं होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना को हराने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना, फेस मास्क पहनना और भीड़ में जाने से बचना जरूरी है.
टीकाकरण के बाद कोरोना संक्रमण एक नजर में
आयु समूह 18 से 44 वर्ष