नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चोरी के आरोप में 23 वर्षीय युवती की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में मारपीट हो रही है, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक युवती का शव पड़ा हुआ था. मृतक युवती की बहन ने बताया कि उसकी बहन को चोरी के आरोप में पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया.
दरअसल मामला गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके का है. यहां बुधवार सुबह पुलिस को घर में मारपीट होने की सूचना मिली. बताया गया कि युवती यहां आई हुई थी. हालांकि उसके आने के कारण के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना के समय मौके पर डीजे बजाया जा रहा था. एसीपी रवि प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच शुरू का दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.