दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dengue in delhi : दिल्ली में डेंगू से अब तक 23 लोगों की मौत, 9,500 से अधिक मामले - दिल्ली में डेंगू

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अनुसार, 18 दिसंबर तक डेंगू से हुई (Dengue in delhi) मौत की आधिकारिक संख्या 17 थी. नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौसम में 25 दिसंबर तक डेंगू के कुल 9,545 मामले आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. इस महीने 25 दिसंबर तक डेंगू के कुल 1,269 मामले आए.

Dengue in delhi
Dengue in delhi

By

Published : Dec 27, 2021, 4:18 PM IST

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू से छह (Dengue in delhi) और लोगों की मौत होने के कारण इस साल मच्छर जनित बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 23 हो गयी है. नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. पिछले एक हफ्ते में डेंगू के करीब 130 नए मामले आने से इसके कुल मामलों की संख्या 9,500 से अधिक हो गयी है.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अनुसार, 18 दिसंबर तक डेंगू से हुई मौत की आधिकारिक संख्या 17 थी. नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौसम में 25 दिसंबर तक डेंगू के कुल 9,545 मामले आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. इस महीने 25 दिसंबर तक डेंगू के कुल 1,269 मामले आए.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्षों में डेंगू के मामले 4,431 (2016), 4,726 (2017), 2,798 (2018), 2,036 (2019) और 1,072 (2020) आए हैं. शहर में 2015 में डेंगू के सबसे अधिक मामले आए थे और अकेले अक्टूबर में इसके मामले 10,600 का आंकड़ा पार गए थे. यह 1996 के बाद राजधानी में मच्छर जनित बीमारी के सबसे अधिक मामले थे.

दिल्ली में 2016 के बाद से इस साल डेंगू से होने वाली मौत की संख्या सबसे अधिक है. साल 2016 में डेंगू से 10 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में डेंगू से 2019 में दो, 2018 में चार और 2017 तथा 2016 में 10-10 लोगों की मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details