Maha Navami : शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होकर आज 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो रहे हैं. नवरात्रि के अंतिम दिन लोग सभी भक्त और आमजन हवन और कन्या पूजन के बाद नवरात्रि व्रत का समापन करते हैं. जो व्यक्ति पिछले 9 दिनों से नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं वो नवरात्रि की समाप्ति के बाद व्रत का पारण करते हैं. ध्यान देने योग्य बात ये है कि नवरात्रि व्रत का पारण करते समय कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए, अन्यथा आपको व्रत के पुण्य का पूर्ण लाभ नहीं मिलेगा.
सबसे पहले जिन भोज्य पदार्थो्ं, पकवानों का भोग माता को लगाया जाएगा और कन्या पूजन में प्रसाद स्वरूप परोसा जाएगा उसको साफ-सुथरा, पूर्ण शुद्धता के साथ बनाना व रखना चाहिए. उसके बाद अब 9 दिनों का व्रत अनुष्ठान करने वाले सभी व्यक्ति हवन और Kanya pujan के बाद प्रसाद स्वरूप भोग को ग्रहण करके अपने व्रत का पारण करेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार व्रत और उसके पारण में सात्विक आहार को प्रधानता दी गई है. संभव हो तो फलों से व्रत का पारण करना चाहिए अथवा व्रत के पारण के लिए हल्के सुपाच्य अन्न का प्रयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- |