दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: पढ़ाई के लिए मणिपुर से केरल पहुंचे स्टूडेंट, कन्नूर विश्वविद्यालय ने की खास व्यवस्था - कन्नूर विश्वविद्यालय

मणिपुर में हिंसा के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ा है. मणिपुर से कुछ स्टूडेंट्स केरल में पढ़ाई के लिए पहुंचे हैं. कन्नूर विश्वविद्यालय में इनके लिए खास व्यवस्था की गई है.

Kannur University
पढ़ाई के लिए मणिपुर से केरल पहुंचे स्टूडेंट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 8:34 PM IST

देखिए वीडियो

कन्नूर: मणिपुर से लगभग 23 कुकी छात्र केरल में पढ़ाई के लिए कन्नूर विश्वविद्यालय पहुंचे. 3 मई से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष के कारण यहां के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो गई थी.

मणिपुर के छात्र संगठनों ने केरल विश्वविद्यालय से स्टूडेंट्स की पढ़ाई जारी करवाने की अपील की थी. इसके बाद 7 जुलाई को बुलाई गई कन्नूर विश्वविद्यालय सिंडिकेट बैठक में हिंसा प्रभावित मणिपुर के छात्रों को उच्च अध्ययन के लिए विशेष सीटें आवंटित करने का निर्णय लिया गया था. उस बैठक के आधार पर छात्रों का पहला समूह कल कन्नूर पहुंचा.

कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपीनाथ रवींद्रन ने कहा कि उन्हें मणिपुर के 70 छात्रों की सूची मिली है जो कन्नूर विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं. आने वाले दिनों में अन्य बैच आएंगे. विश्वविद्यालय अध्ययन किए जा रहे पाठ्यक्रम और केरल के पाठ्यक्रम के बीच समानता निर्धारित करने और प्रवेश प्रक्रिया के समन्वय के लिए एक विशेष समिति का गठन भी कर रहा है. समिति की अध्यक्षता रजिस्ट्रार और विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य करेंगे.

सर्टिफिकेट जमा करने में भी दी छूट :कई छात्र जिस कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं उसे जारी रखना चाहते हैं. छात्र प्रवेश को लेकर विश्वविद्यालय पहले ही पांच कॉलेजों से चर्चा कर चुका है. मणिपुर में गंभीर स्थिति के कारण, कई छात्र अपनी शैक्षणिक योग्यता साबित करने वाले दस्तावेज़ पेश करने में असमर्थ हैं. इसके चलते यूनिवर्सिटी ने कहा है कि वह कन्नूर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई पूरी होने तक सर्टिफिकेट पेश करने का समय देगी. वीसी ने कहा कि जो लोग इच्छुक हैं वे मणिपुर के छात्रों की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आगे आ सकते हैं.

मुफ्त सुविधा देने का फैसला :कॉलेजों को भोजन और आवास सहित बुनियादी सुविधाएं मुफ्त प्रदान करने के लिए कहा जाएगा. फिलहाल यूनिवर्सिटी ने मणिपुर के छात्रों को भोजन समेत पढ़ाई और रहने की सुविधा मुफ्त में देने का फैसला किया है.

राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, पुरातत्व, भूगोल, अर्थशास्त्र में एमए, एम.कॉम, कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, मानव विज्ञान, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, सामाजिक कार्य, पर्यटन और संगीत पाठ्यक्रम हैं.वीसी प्रोफेसर गोपीनाथ रवींद्रन ने यह भी कहा कि इंजीनियरिंग जैसे व्यावसायिक विषयों के लिए प्रवेश प्रदान करने में तकनीकी समस्याएं हैं.

ये भी पढ़ें

Manipur Conflict : हिंसा प्रभावित मणिपुर में हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर, बाहरी राज्यों में ले रहे प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details