दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को लौटेंगे : मांडविया

चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक जल्द भारत वापस आएंगे. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी है.

sailors stranded in China
sailors stranded in China

By

Published : Jan 9, 2021, 5:24 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को वापस आएंगे.

मांडविया ने कहा कि मालवाहक पोत 'एमवी जग आनंद' जापान के चिबा की ओर यात्रा शुरू करनेवाला है.

बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'चीन में फंसे हमारे नाविक भारत आ रहे हैं. पोत एमवी जग आनंद जिसपर चालक दल के 23 भारतीय सदस्य सवार हैं, चालक दल में बदलाव के लिए चिबा, जापान की ओर यात्रा शुरू करनेवाला है और ये 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे.'

पढ़ें-चीन : यांग्त्सी नदी के मुहाने पर टकराए दो जहाज, तीन की मौत, पांच नाविक लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details