नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को वापस आएंगे.
मांडविया ने कहा कि मालवाहक पोत 'एमवी जग आनंद' जापान के चिबा की ओर यात्रा शुरू करनेवाला है.
नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को वापस आएंगे.
मांडविया ने कहा कि मालवाहक पोत 'एमवी जग आनंद' जापान के चिबा की ओर यात्रा शुरू करनेवाला है.
बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'चीन में फंसे हमारे नाविक भारत आ रहे हैं. पोत एमवी जग आनंद जिसपर चालक दल के 23 भारतीय सदस्य सवार हैं, चालक दल में बदलाव के लिए चिबा, जापान की ओर यात्रा शुरू करनेवाला है और ये 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे.'
पढ़ें-चीन : यांग्त्सी नदी के मुहाने पर टकराए दो जहाज, तीन की मौत, पांच नाविक लापता