नई दिल्ली: आज से ठीक 22 साल पहले अमेरिका पर आतंकी हमला किया गया था. इस हमले में करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों की असामायिक मौत हो गई थी. बता दें, आज ही के दिन 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में विमानों को हाईजैक कर आतंकी हमले किए गए थे. इस दर्द को आज भी कोई भूला नहीं हैं. इससे पहले इस तरह को कोई भी आतंकी हमला अमेरिका पर नहीं किया गया था. इस हमले को देखकर सभी लोग आश्चर्य चकित रह गए थे.
US 9/11 Attack: आज से ठीक 22 साल पहले अमेरिका में हुई थीं 3 हजार से ज्यादा मौतें, जानें क्यों
आज से ठीक 22 साल पहले 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर आतंकी हमला किया गया था. इस हमले में करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. विस्तार से पढ़ें खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
Published : Sep 11, 2023, 9:53 AM IST
इस आतंकी संगठन ने ली थी जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन अलकायदा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस आतंकी संगठन के खूंखार आतंकवादियों ने बर्बरता को अंजाम दिया. बता दें, अलकायदा के आतंकियों ने सबसे पहले न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टॉवर से दो एयरोप्लेन क्रैश कराए थे. उसके बाद अमेरिका की डिफेंस मिनिस्ट्री के पेंटागन पर विमान क्रैश करवाए गए. वहीं, चौथा विमान भी क्रैश करवाने की कोशिश की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. चौथा विमान पेंसिल्वेनिया के एक खेत में क्रैश हो गया था.
- जानें महत्वपूर्ण तथ्य
अलकायदा आतंकी समूह के चीफ ओसामा बिन लादेन ने इस हमले को करवाने के लिए फंड मुहैया कराया था. वहीं, उसी ने इस आतंकी हमले का पूरा प्लान बनाया था. बता दें, लादेन सऊदी अरब का रहने वाला था. - अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) ने जानकारी दी थी कि लादेन आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. खुफिया एजेंसी ने यह भी बताया कि ओसामा बिन लादेन विमानों को हाइजैक भी करवा सकता है.
- जानकारी के मुताबिक अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर पहले भी आतंकी हमले किए गए हैं. फरवरी 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास खड़े एक वाहन में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें करीब 6 लोग मारे गए थे. वहीं, सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला इतना भयंकर था कि वहां लगी आग करीब नौ दिनों तक जलती रही. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 11 सिंतंबर को लगी आग 19 सितंबर 2001 को बुझाई गई थी.
- वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मे लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग के करीब 343 कर्मियों की भी जान गई थी.
- बता दें, अमेरिका पर आतंकी हमले के बाद दुनिया के 48 देशों ने 11 दिसंबर 2001 को एक शोक सभा का आयोजन किया. इस शोक सभा में पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं, इस हमले में 77 देशों के नागरिक भी मारे गए थे.
- 11 सिंतबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद जो मलबा इकट्ठा हुआ, उसे साफ करने में 9 महीने से ज्यादा का समय लगा. बता दें, सेंटर से करीब 18 लाख टन मलबा बरामद हुआ था.
पढ़ें:9/11 हमले के बीस साल गुजर जाने के बाद भी बीमार पड़ रहे, मर रहे हैं बचावकर्मी