नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चलती कार में 22 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती ने आरोप लगाया कि नौकरी का झांसा देकर उसे पहले कार में बैठाया फिर उसके बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
वहीं, रेप का विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई और उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता की शिकायत पर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.
दर्ज मामले के मुताबिक, पीड़ित महिला अपने पति के साथ गाजियाबाद में रहती हैं. कुछ दिन पहले उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने महिला से नौकरी के बारे में पूछा. कॉलर ने अपना नाम रोहित बताया और उससे कहा कि अगर वह नौकरी की तलाश में हो तो वह नौकरी लगवा सकता है.
युवती उसके बात में आ गई. 16 अगस्त की सुबह कॉलर युवती को लेने के लिए गाजियाबाद के लाल कुआं पहुंच गया. उसके साथ कार में एक और शख्स था जो कार चला रहा था. मुख्य आरोपी रोहित कार की पिछली सीट पर युवती के साथ बैठा. दोनों युवती को लेकर दिल्ली आ गए. आरोप है कि पहले रोहित ने उसके साथ चलती कार में रेप किया.
वहीं, विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी पिटाई की और शास्त्री पार्क इलाके में ही उतार दिया और धमकी देते हुए कहा कि अगर यह बात पुलिस को बताई तो वह उसे जान से मार देंगे. आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद मांगी.
पढ़ें:बिहार में बड़ा हादसा: मोतिहारी में पलटी यात्रियों से भरी बस
मामले की सूचना मिलते की पुलिस पीड़िता के पास पहुंची, पुलिस ने युवती की शिकायत पर गैंगरेप, जान से मारने की धमकी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.